अस्पताल में पुलिसकर्मी – फोटो :
गोरखपुर बवाल के आरोपी एक लाख के इनामी गोतस्कर जुबेर को रामपुर पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर मौजूद हैं। रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के देर मर्दन का निवासी जुबेर अहमद उर्फ कालिया गोरखपुर मामले में काफी समय से फरार चल रहा था।गोरखपुर पुलिस के साथी एसटीएफ की लखनऊ इकाई को जुबेर की तलाश थी। रामपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात करीब 10:00 बजे चाकू चौराहे के पास जुबेर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस घटना में एक दरोगा राहुल सिंह और कांस्टेबल संदीप कुमार भी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। उनका इलाज चल रहा है। डीआईजी मुनिराज जी, एसपी विद्यासागर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।




