Maulana Tauqeer Raza Khan: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौसिंल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां को बरेली में उपद्रव कराने का मुख्य साजिशकर्ता करार देते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस बीच मौलाना तौकीर रजा ने फिर जहर उगला है।
मौलाना ने कहा कि अगर पुलिस का यही रवैया रहा तो मुल्क के हालात बिगड़ने के पूरे आसार है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि देश और शहर के हालात खराब हो। इससे पहले मौलाना तौकीर रजा ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा था कि धार्मिक भावनाओं को दबाने का प्रयास उल्टा पड़ेगा। इस मामले को दबाने की पुलिस जितनी कोशिश करेगी। यह मामला उतना ज्यादा ही उभरेगा। यही नहीं धार्मिक मामलों को रोकने की अगर कोशिश की जाएगी तो चुप नहीं रहा जाएगा।
घटना के बाद मौलाना ने जारी किया था वीडियो
घटना के बाद मौलाना ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने घटना को साजिश करार दिया। साथ ही कहा कि अतीक और अशरफ की तरह ही उन्हें भी गोली मार दी जाए। उन्हें मोहम्मद के नाम पर मरना कबूल है। वीडियो में मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि वह आशिकाने रसूल को मुबारकबाद पेश करते हैं। ऐसे समय में इश्क-ए-रसूल के नाम पर सभी लोग पहुंचे। हम सभी ने अमन का रास्ता इख्तियार किया था। लेकिन मोहम्मद साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। मोहम्मद साहब को बार-बार अपमानित करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए।
लोगों को गुमराह करने की कोशिश हुई
मौलाना ने कहा कि मैं वहां पर जाता और सभी के साथ नमाज पढ़ता। फिर ज्ञापन देकर सभी लोगों को घर भेज देता। लेकिन मुझे नजरबंद कर दिया गया। यही नहीं झूठे लेटरपैड पर उनके नाम से बयान जारी किया गया और लोगों को गुमराह करने की कोशिश हुई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन मुस्लिमों को रसूल का नाम लेने की भी इजाजत नहीं दे रहा है। इस मामले को जितना ज्यादा दबाया जाएगा। यह उतना ही उभरेगा।




