Saturday, December 27, 2025
14.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में अपना दल (कमरे.वादी) कार्यकर्ताओं की भूख हड़ताल जारी, जमीन कब्जा...

मुरादाबाद में अपना दल (कमरे.वादी) कार्यकर्ताओं की भूख हड़ताल जारी, जमीन कब्जा मुक्त कराने सहित कई मांगें उठीं

मुरादाबाद। मुरादाबाद मण्डल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल (कमेरवादी) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मंगलवार को पुनः जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। पार्टी की प्रमुख मांगों में गोपालपुर स्थित गाटा संख्या 476 होली दहन की जमीन, ग्राम मैनाठेर की गाटा संख्या 840 व 518 दलित की जमीन, ग्राम लांकड़ी फ़ाज़लपुर की गाटा संख्या 2115 में 5767.89 वर्ग मीटर भूमि तथा गाटा संख्या 3807/20 (0.2590 हे0), 2807/48 (0.2830 हे0) और 90 एकड़ जमीन को कब्जामुक्त कराना शामिल है।इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने आर.आर. एंटरप्राइजेज द्वारा घूस लेकर 632 सफाई कर्मचारी रखे जाने की जांच, दिल्ली रोड गागन चौराहे पर लगने वाले अवैध मंगल व गुरुवार साप्ताहिक बाजार को हटाने, महानगर के बीच स्थित काशीपुर और बाजपुर के अवैध प्राइवेट बस अड्डों को बंद कराने तथा रेलवे स्टेशन से इंपीरियल तिराहा तक दोनों ओर के अतिक्रमण को हटवाने की मांग की।

कई बार दिया ज्ञापन, कार्रवाई न होने पर भूख हड़तालडॉ. तुरैहा ने बताया कि इन मांगों को लेकर 18 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 8-9 सितंबर को भूख हड़ताल की गई, और 18 सितंबर को अंबेडकर पार्क, सिविल लाइन से जुलूस निकालकर कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा गया, मगर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक कार्यवाही नहीं होगी तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ताभूख हड़ताल पर विनोद सागर, चमन सागर, प्रदीप कुमार, छत्रपाल सागर बैठे। इनके समर्थन में रामोतार सागर, बी.एल. गुप्ता, राजकुमार कश्यप, मुकेश कश्यप, शाइस्ता सैफी, राहुल सागर, रामफूल, धर्मेंद्र कश्यप, शमशाद हुसैन, बाबू खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now