मुरादाबाद टेंडिग. के नाम पर 1.64.खरोड.ठगी मुरादाबाद.मे साइबर ठग गिरफ्तार
मुरादाबाद साइबर थाना पुलिस ने ट्रेडिंग के नाम पर1.64 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपीको गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित को मोटामुनाफा दिलाने का झांसा देकर ठगी की थी।गिरफ्तार आरोपी की पहचान आफिक जावेदपुत्रमोहम्मद शकील, निवासी जसपुर, ऊधम सिंह नगर(उत्तराखंड) के रूप में हुई है। उसने शाहजहांपुर(उत्तराखंड) निवासी अमानत कराना से फोन औरवॉट्सऐप के जरिए संपर्क साधा। आरोपी ने खुदको.दिल्ली का निवासी बताकर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा.दिलाने का लालच दिया।विश्वास जीतने के बाद, आरोपी ने पीड़ित को एक लिंकभेजा और आईडी पासवर्ड साझा करने को कहा। बैंक.खाते की जानकारी मिलते ही, आरोपी ने पीड़ित के.खाते से कुल 1 करोड़ 64 लाख 96 हजार 474 रुपये.निकाल लिए। पुलिस ने धोखाधड़ी में इस्तेमाल किया.गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
पीड़ित की शिकायत पर मुरादाबाद साइबर थाने में.संबंधित धाराओं (धारा 318 (4), 317 (2) बी. एन. एस.एवं 66 डी आईटी एक्ट) के तहत मामला दर्ज कियागया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तकनीकी साक्ष्यऔर लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर आरोपी को पकड़ागया। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।मुरादाबाद साइबर थाना ने नागरिकों से अपील की है किवे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपनीआईडी-पासवर्ड या बैंक संबंधी जानकारी किसी अजनबीके साथ साझा न करें। ऐसी किसी भी घटना की स्थितिमें, तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या स्थानीयपुलिस स्टेशन से संपर्क करें।पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधों के खिलाफ यह.कार्रवाई महत्वपूर्ण है। करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का.खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।




