Saturday, December 27, 2025
11.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर निवासी तालिब ने गांव...

मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर निवासी तालिब ने गांव के ही अन्य मुस्लिम के घर पर बिना मर्जी के ”आई लव मोहम्मद” लिखा बड़ा पोस्टर लगा दिया, पोस्टर लगाने के मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है,,इस पोस्टर पर सरवर आलम का फोटो भी लगा हुआ है,

मुरादाबाद में पड़ोसी के घर चिपकाया ‘ILOVE मोहम्मद’ लिखा पोस्टर: एतराज करने.पर यू-ट्यूबर ने पड़ोसी को घर में घुसकर.पीटा, पोस्टर लगाने वाला युवक अरेस्ट

मुरादाबाद में एक यू-ट्यूबर ने पड़ोसी के दरवाजे पर ‘ILOVE मोहम्मद’ लिखा पोस्टर चस्पा कर दिया। पड़ोसीने जब इस पर एतराज किया तो उसे घर में घुसकरबेरहमी से पीटा। पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस नेआरोपी सरवर आलम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसेअरेस्ट कर लिया है।मामला मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के उमरीसब्जीपुर गांव का है। यहां रहने वाले यू-ट्यूबर सरवरआलम ने गांव के ही अन्य मुस्लिम के घर पर बिनाउसकी मर्जी के ”आई लव मोहम्मद” लिखा बड़ा पोस्टरलगा दिया। पोस्टर पर पड़ोसी आलम का फोटो भीलगा था। इस मामले में पड़ोसी तालिब ने उसकी मर्जीके खिलाफ उसके घर पर आई लव मोहम्मद का पोस्टरलगाए जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

दरअसल मामला उस समय सामने आया जब उमरीसब्जीपुर निवासी तालिब ने आरोप लगाया कि उसके घरपर गांव के ही सरवर आलम ने उसकी मर्जी के खिलाफएक बड़ा पोस्टर लगा दिया है। जिस पर ‘आई लवमोहम्मद’ लिखा हुआ है। पोस्टर पर सरवर आलम काफोटो भी लगा था। जब मकान मालिक तालिब ने इसकाविरोध किया तो सरवर आलम ने उसके घर में घुस कर.गाली-गलौज की और मारपीट भी की गई।इंस्पेक्टर पाकबड़ा योगेश मावी का कहना है कि इस.मामले में रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी यू-ट्यूबर सरवरआलम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now