Saturday, December 27, 2025
19.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाददीवाली से पहले पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़थाना पाकबड़ा...

मुरादाबाददीवाली से पहले पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़थाना पाकबड़ा पुलिस ने दबिश में 2 शातिर गिरफ्तार – सरकार हुसैन व जेरूल8 तमंचे, 9 अधबने हथियार, रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस व मशीनें बरामद

मुरादाबाद में पकड़ी हथियारों की फैक्ट्री:दो आरोपी गिरफ्तार, तमंचे कारतूस और-उपकरण बरामद

मुरादाबाद पुलिस ने पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक अवैधकोशस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। शुक्रवार.मुरादाबाद- दिल्ली हाईवे पर सिंह ढाबा के पास एक.खंडहर से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके.पास से बड़ी संख्या में अवैध हथियार, अधबने तमंचे,कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रामपुर जिले के टाण्डाथाना क्षेत्र के भोला नगला निवासी सरकार हुसैन (पुत्र.फारूख) और पाकबड़ा कस्बे के ईदगाह के पीछे रहने.वाले जहरूल (पुत्र रफीक) के रूप में हुई है। पुलिस ने12 बोर के दो तमंचे, 315 बोर के पांच तमंचे, 32 बोरका एक तमंचा, तीन अधबने तमंचे, एक जिंदा कारतूसऔर दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही,तमंचा बॉडी, ट्रिगर पार्ट्स, फायरिंग पिन, आरी, पेचकस,डाई, ड्रिल मशीन, गैस सिलेंडर और अन्य औजार भीजब्त किए गए हैं।

तमंचा बॉडी, ट्रिगर पार्ट्स, फायरिंग पिन, आरी, पेचकस,डाई, ड्रिल मशीन, गैस सिलेंडर और अन्य औजार भीजब्त किए गए हैं।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अवैध तमंचेब.नाकर विभिन्न जनपदों में बेचते थे और इसी से अपनीआजीविका चलाते थे। अभियुक्त जहरूल के खिलाफआयुध अधिनियम, जी एक्ट और एनडीपीएस एक्टसहित कई गंभीर धाराओं में पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं।सरकार हुसैन पर भी आयुध अधिनियम के तहत मामला.दर्ज है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में.मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दीहै।इस कार्रवाई में थाना पाकबड़ा के थानाध्यक्ष योगेशकुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजीत सिंह, श्रीकांतचौधरी, राहुल कुमार, सतेन्द्र कुमार, एकान्त कुमार,विक्रान्त, कपिल कुमार, सैफुल हसन और मयंक टोंक.की टीम शामिल थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now