
मुरादाबाद सोमवार को ठाकुरद्वारा-करनपुर मार्ग पर एक सड़क.दुर्घटना में 6 वर्षीय बच्ची उरूजा फातिमा की मौत होगई। तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। बच्ची अपनेनाना के घर मेहमानदारी के लिए आई थी और सड़कपार करते समय दुर्घटना का शिकार हो गई।मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर.लेदा निवासी मुशाहिद अली की बेटी गुलशन अपनेबच्चों के साथ मायके आई हुई थी। गुलशन की 6 वर्षीय.बेटी उरूजा फातिमा अपने नाना मुशाहिद अली के घरपर थी, जिसका मकान हाईवे किनारे स्थित है।सोमवार को उरूजा फातिमा सड़क पार कर रही थी,तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर.लगने से बच्ची सड़क पर गिर गई और कुछ ही देर में.उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर.पहुंची। परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार.कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर.उन्हें सौंप दिया।




