Saturday, December 27, 2025
19.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में झमाझम बारिश: खेतों मेंःकटकर पड़ी धान की फसल हुई बर्बाद

मुरादाबाद में झमाझम बारिश: खेतों मेंःकटकर पड़ी धान की फसल हुई बर्बाद

मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही.तेज बारिश के कारण धान की फसल को भारी नुकसानहुआ है। क्षेत्र के कई गांवों में धान की फसलें पूरी तरहजलमग्न हो गई हैं, जिससे किसानों को बड़ा आर्थिकनु.कसान झेलना पड़ रहा है। हरियाणा, इमरतपुर सिरसी,मझौली खास और जेतपुर पट्टी जैसे गांवों में स्थितिगंभीर बनी हुई है।किसानों के अनुसार, उन्होंने धान की फसल उगानेमें काफी मेहनत और पूंजी लगाई थी। खेतों में पानीःनिकासी का रास्ता न होने के कारण फसलें गलने लगीहैं। कई स्थानों पर धान की बालियां गिर चुकी हैं और.पशुओं के चारे की भी कमी होने लगी है।स्थानीय किसानों और ग्रामीणों ने प्रशासन से नुकसानका सर्वे कराने और प्रभावित किसानों को आर्थिक.सहायता प्रदान करने की मांग की है। उनका कहनाहै कि यह सहायता उन्हें अगली फसल की तैयारी में.मदद करेगी। हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तककोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे किसानों मेंअसंतोष है।

यह स्थिति मुरादाबाद में धान उत्पादक किसानों के लिएचिंता का विषय बन गई है। खेतों में लगातार पानी भरारहने से फसल की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है औरउपज में भारी गिरावट की आशंका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now