
मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक.युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की.पहचान जोगीपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय राहुल पुत्रकिशन के रूप में हुई है।राहुल मंगलवार सुबह अपनी मौसेरी बहन की शादी.का निमंत्रण देने मोसमपुर गांव गया था। कुछ घंटों बादउसका लहूलुहान शव कुंदरकी और बिलारी थाना क्षेत्र के.बॉर्डर के पास मिला।घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बॉर्डर के पास एक.युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक.की जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर शव कीशिनाख्त राहुल के रूप में की।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है औरमामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियोंका कहना है कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम.रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
जानकारी के अनुसार, निमंत्रण देकर लौटते समय राहुलअपने किसी परिजन के साथ था, हालांकि इस बात कीअभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।




