Saturday, December 27, 2025
12.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका:सड़क पर घसीटते हुए ले गए...

मुरादाबाद में प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका:सड़क पर घसीटते हुए ले गए परिजन, 6महीने पहले पॉक्सो केस में युवक गया था.जेल

मुरादाबाद के मूढापांडे थाना क्षेत्र के स्योहारा बाजे गांव.में एक नाबालिग लड़की को परिजन उसके प्रेमी के घरसे घसीटते हुए ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल.मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़कीअपने परिजनों के साथ जाने से इनकार करती दिख रहीहै, जबकि परिजन जबरन उसे खींचकर ले जाते नजरआ रहे हैं।जानकारी के मुताबिक, करीब छह महीने पहले इसी.नाबालिग ने गांव के एक दलित युवक पर छेड़छाड़ काआरोप लगाया था। तब पुलिस ने कार्रवाई कर युवक कोपॉक्सो एक्ट में जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले हीवह युवक जेल से बाहर आया था।लड़की को जब इस बात की जानकारी हुई, तो वहयुवक से मिलने उसके घर पहुंच गई। परिवार वालों नेउसे वापस भेजने की कोशिश की, लेकिन वह वहीं रहने.की जिद करने लगी। युवक के परिवार ने साफ कहा कि.उसकी वजह से उनका बेटा जेल जा चुका है, इसलिए वेउसे नहीं रख सकते।

इसके बाद जब लड़की के घर.वालों को घटना की.जानकारी मिली, तो वे मौके पर पहुंचे। लड़की ने उनकेसाथ जाने से भी इनकार किया, जिसके बाद मां, भाईऔर मामा उसे जबरन खींचते हुए घर ले गए।घटना की जानकारी मिलते ही मूढापांडे थाना प्रभारी.मोहित चौधरी पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। एसपी.सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से.पूछताछ की गई है। नाबालिग को महिला कांस्टेबल की.निगरानी में चाइल्ड केयर सेंटर भेजा गया, जहां से उसेनारी निकेतन स्थानांतरित कर दिया गया है।पुलिस ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच की जारही है और आवश्यकता पड़ने पर संबंधित लोगों पर.कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now