मुरादाबाद में एक युवक ने महिला के साथ रेप की.वारदात को अंजाम दिया। महिला को उसके घर सेबुलाया। होटल में ठहराकर कोल्डड्रिंक में नशे की दवाईमिलाकर पिलाई। बेहोश होने के बाद कमरे में ले जाकररेप किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने इस पूरी.वारदात को सदर कोतवाली इलाके के स्टेशन रोड स्थितहोटल में अंजाम दिया गया।एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ.एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांचमें जुटी है। दरअसल, मुरादाबाद की सदर कोतवालीपुलिस ने मूंढापांडे थाना इलाके की रहने वाली महिलाकी तहरीर पर तीन आरोपियों मुश्ताक, मुस्लिम और.इकबाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। तीनोंआरोपी मूंढापांडे इलाके के अफजलपुर के रहने वाले हैं।महिला की शिकायत पर पुलिस ने इन सभी के खिलाफरेप, धमकी देने और आपराधिक षड्यंत्र रचने समेत.गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मूंढापांडे इलाके.की रहने वाली महिला का आरोप है कि 2) अगस्तको मुश्ताक ने उसे जरूरी काम का बहाना बनाकर.मुरादाबाद बुलाया और मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन केसामने स्थित एक होटल में ले गया।
प्लान के तहत उसने कोल्डड्रिंक में नशा पिलाकर उसकेःसाथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि, उसके साथी मुस्लिमऔर इकबाल ने भी इसमें सहयोग किया। इसके बादआरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी,कहा अगर किसी को बताया तो जान से जाएगी।वारदात के बाद तीनों आरोपियों ने महिला को उसकेःगांव के पास छोड़ा और फरार हो गए। सदर कोतवाली.प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर केआधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, मुश्ताक, मुस्लिमऔर इकबाल पर दुष्कर्म, आपराधिक षड्यंत्र औरधमकी देने समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। जांच मेंजो तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की कार्रवाई.की जाएगी।




