
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना पुलिस ने डेटिंग एप के.माध्यम से हनीट्रैप में फंसाकर युवकों से मारपीट और.रंगदारी मांगने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार.किया है। इन सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गयाहै। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उत्तराखंड के जसपुरथाना क्षेत्र के कासमपुर निवासी कपिल पुत्र महिपालऔर प्रिंस पुत्र जितेंद्र शामिल हैं। इनके अलावा,ठाकुरद्वारा के फैजुल्लागंज निवासी राघव पुत्र मोनू.कुमार और महेश पुत्र कुंवर पाल सिंह को भी पकड़ा.गया है।आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे डेटिंग एप्स काइस्तेमाल कर युवकों को अपने जाल में फंसाते थे। इसके.बाद, वे उनके अश्लील वीडियो बनाकर उनसे पैसों की.मांग करते थे।

उन्होंने ठाकुरद्वारा के वोवदवाला निवासी रघुवीर सिंहऔर स्योहारा थाना क्षेत्र के आदिल पुत्र मोहम्मद हनीफको भी इसी तरह फंसाया था। इन दोनों पीड़ितों सेदस-दस हजार रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में अपनाअपराध स्वीकार कर लिया है। उनके खिलाफ कानूनीकार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने उनके पास से घटनामें इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और अन्य संबंधितसामान भी बरामद किया है।चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.है।पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है, ताकियह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह में और कितने.लोग शामिल हैं और उन्होंने अब तक कितनी अन्य.वारदातों को अंजाम दिया है।




