मुरादाबाद में अस्पताल से चोरी करते 3 युवक.पकड़े: गार्ड ने पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो.पुलिस जांच में जुटी
हुएमुरादाबाद में एक निर्माणाधीन अस्पताल में चोरी करते.तीन युवकों को पकड़ा गया है। सुरक्षा गार्ड ने पुलिसको बुलाने के बजाय खुद ही उनकी पिटाई कर दी।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना.मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके में स्थित एसएमआरहॉस्पिटल में हुई, जहां निर्माण कार्य चल रहा है। तीनों.युवक अस्पताल से लोहे का सामान चोरी करने की.कोशिश कर रहे थे, तभी सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रंगे हाथोंपकड़ लिया।पकड़े जाने के बाद गार्ड ने युवकों को एक कमरे में बंदकर दिया और डंडे से उनकी जमकर पिटाई की। वायरलवीडियो में गार्ड को युवकों को पीटते और ‘मुर्गा’ बनाते.हुए साफ देखा जा सकता है। अस्पताल के सुरक्षा गार्डकुंदन सिंह ने बताया कि ये युवक पिछले दो दिनों सेअस्पताल से लोहे की सरिया चोरी कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया है।फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलरहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए.मामले की जांच शुरू कर दी है।




