मुरादाबाद थाना मुंढापांडे क्षेत्र के अंतर्गत मुंडिया मलूकपुर के जंगल मजार के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब घात लगाए बदमाशों ने एक बाइक सवार महिला को गोली मार दी। यह घटना उस समय हुई जब महिला खरक गांव से जंगलों की ओर जा रही थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुख्य रास्ते पर पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने महिला को निशाना बनाकर गोली चलाई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गोली लगते ही महिला सड़क पर गिर गई। मौके पर अफरातफरी मच गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश के लिए आसपास के जंगलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस आपसी रंजिश और लूट की आशंका दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।




