थाना भोजपुर क्षेत्र के अंतर्गत नई पुलिस चौकी.पीपलसाना का विधिवत उद्घाटन
भोजपुर पीपलसाना विधिवत उद्घाटन किया गया। मिशन शक्ति अभियान5.0 के तहत इस चौकी का उद्घाटन क्षेत्र की छात्राओं ने वरिष्ठपुलिस अधीक्षक के साथ किया। बुधवार की दोपहर बाद.थाना भोजपुर क्षेत्र में नव निर्मित पुलिस चौकी पीपलसानाका भव्य उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह और डिप्टी एसपी.ठाकुरद्वारा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर स्थानीयजनता, जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में.मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मिशन शक्ति अभियान 5.0के अंतर्गत की गई, जिसके तहत ग्राम पंचायत पीपलसाना की.स्कूली छात्राओं ने फीता काटकर महिला सशक्तिकरण कासंदेश दिया।







भोजपुर पीपलसाना मिशन शक्ति 5.0 का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर,सुरक्षित और जागरूक बनाना है। और इसी क्रम में पुलिस.प्रशासन ने इस चौकी के उद्घाटन में छात्राओं की भागीदारीसुनिश्चित की। अधिकारियों का कहना है कि नई पुलिस चौकी.से क्षेत्र में गश्त व्यवस्था और आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रणऔर अधिक होगा। एसएसपी सतपाल अंतिल कहा कि मिशनशक्ति के तहत हमारी प्राथमिकता महिलाओं की सुरक्षा और.सम्मान है। नई चौकी से पुलिस की पहुंच आम जनता तकऔर तेज़ होगी, जिससे हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई संभवहो सकेगी। इस मौके पर थाना प्रभारी शरद मलिक, पूर्व प्रधान.कलुवा चौधरी, हाजी जहांगीर, नईम अहमद प्रधान पूरनपुरचकरपुर, शकील प्रधान रूस्तमपुर तिगरी, जाहिद प्रधान.कोरवाकु आदि मौजूद रहे।




