Saturday, December 27, 2025
14.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद : कुंदरकी क्षेत्र में कच्छा बनियान गैंग की दहशतहथियारों से लैस...

मुरादाबाद : कुंदरकी क्षेत्र में कच्छा बनियान गैंग की दहशतहथियारों से लैस बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैदलूट की इरादे से गांव में आये थे बदमाशकुन्दरकी थाना इलाके के मोहनपुर का मामला

मुरादाबाद में नकाबपोश बदमाशों ने की लूटकी कोशिश: शोर मचने पर भागे, CCTV मेंकैद हुई वारदात; ग्रामीणों में दहशत

मुरादाबाद के एक गांव में देर रात तीन नकाबपोश.हथियारबंद बदमाशों ने चोरी और लूट की कोशिश की।यह पूरी वारदात गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगई। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैऔर सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होरहा है।वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बदमाशकच्छा-बनियान पहने हुए हैं और उनके हाथों मेंलाठी-डंडे व अन्य हथियार हैं। इनमें से दो बदमाश गलीके अंदर दाखिल होते हैं, जबकि तीसरा बंदूकधारीबदमाश बाहर खड़ा होकर निगरानी करता नजर आ रहाहै।यह घटना मुरादाबाद के कुन्दरकी थाना क्षेत्र के मोहनपुरगांव की है। वारदात अली अहमद और रईस पुत्र छिद्दनके घरों के पास हुई। उस रात घर में फातिहा की महफिलचल रही थी, जिसके कारण कई रिश्तेदार और मेहमानवहां ठहरे हुए थे।

मुरादाबाद जब परिवार की महिलाएं सो रही थीं, तभी बदमाशों ने.एक महिला के कानों से कुंडल निकालने की कोशिशकी। वे दूसरी महिला के कुंडल निकालने में सफल रहे,लेकिन शोर मचने पर सभी बदमाश मौके से फरा.रहो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों मेंअफरा-तफरी मच गई।ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके परपहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिससूत्रों के अनुसार, वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार.पर बदमाशों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द.गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।ग्रामीणों ने पुलिस से गांव में रात्रि गश्त बढ़ाने और ऐसेगिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है,ताकि लोग अपने घरों में सुरक्षित महसूस कर सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now