
कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार का दो साल का कार्यकाल पूरा — क्षेत्र में अपराधों पर नहीं लग सका पूर्ण अंकुशमुरादाबाद। थाना कटघर में SHO संजय कुमार का कार्यकाल दो साल पूरा होने को है, लेकिन क्षेत्र में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार बढ़ते चोरी, झगड़े और अवैध गतिविधियों को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी बनी हुई है।लोगों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद कई मामलों में ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। क्षेत्रीय नागरिकों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से SHO का शीघ्र तबादला करने की मांग की है ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था में सुधार आ सके।@satpal_IPS @digmoradabad @IPSMUNIRAJ @Uppolice




