मुरादाबाद में 9 साल की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अनवर अली को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महज़ 15 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुटी है। यह घटना कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र में हुई है।

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में 11 वर्षीयनाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अनवर अलीको पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करलिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर मेंगोली लग गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल मेंभर्ती कराया गया है।मामला ठाकुरद्वारा के एक गांव का है। पीड़िता की मांने शिकायत में बताया कि मंगलवार को वह और उसकेपति हल्द्वानी दवा लेने गए थे, और उनके बच्चे घर परअकेले थे। इस दौरान उनकी 11 वर्षीय बेटी दुपट्टा लेनेदुकान पर गई थी, तभी गोपीवाला निवासी कपड़े केदुकानदार अनवर अली पुत्र अब्दुल सलाम ने बच्ची सेअश्लील हरकतें कीं ।शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी कीतलाश शुरू की। बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना परपुलिस ने कालाझांडा पुलिया के आगे नहर पटरी परआरोपी की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख अनवर अलीने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया, जिसकेजवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान एकगोली आरोपी के बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल होगया।




