
मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत.के मामले में पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफदहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के भाईने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर.उसकी बहन को जहर देकर मार डाला गया।मृतका नीतू के भाई गौरव कुमार ने मझोला थाने में.शिकायत दर्ज कराई है। गौरव ने बताया कि 11 साल.पहले उसकी बहन नीतू की शादी मझोला क्षेत्र के.सूर्यनगर निवासी रचिन से हुई थी। आरोप है कि शादी केकुछ समय बाद से ही पति रचिन और ससुराल पक्ष केअन्य लोग दहेज के लिए नीतू को प्रताड़ित करने लगे थे।शिकायत के अनुसार, 23 अक्टूबर की रात जब नीतू नेइस प्रताड़ना का विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके.साथ मारपीट की और जबरन जहर खिलाकर उसकीःहत्या कर दी।
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने जानकारी दी कि.तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि विवेचना में सामने आने वाले तथ्यों केआधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इसमामले में पति रचिन, सास कर्वेश, जेठ आकाश, ननदसीमा और रचिन की मौसी गुड्डो के खिलाफ केस दर्जकिया है।




