
सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई।
मुरादाबाद में बुधवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की150वीं जयंती के अवसर पर ब्लॉक परिसर में एकपदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा “सरदार@150 – एक भारत आत्मनिर्भर भारत” अभियान केअंतर्गत आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंडविकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख पति और भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि.फरहत अली ने किया। उन्होंने लौह पुरुष सरदार पटेलके जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला और बच्चों सेउनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। फरहतअली ने बच्चों को समाज सेवा के लिए भी प्रेरित किया।पदयात्रा ब्लॉक परिसर से शुरू होकर मुख्य मार्ग से.गुजरी और वापस परिसर में समाप्त हुई। इस दौरानबच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां थामे देशभक्तिके नारे लगाए, जिससे पूरा परिसर गूंज उठा।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पति राजपाल सिंह, मंडलअध्यक्ष विकास गुप्ता, मनोज ठाकुर, राजीव कुमार,नवनीत यादव, मनोज प्रजापति सहित समस्त अध्यापक,कर्मचारी पलिस प्रशासन और आंगनवाडी कार्यकर्ता
मौजूद रहे




