दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार दोकिसानों को रौंद दिया। हादसे में किसान नाजिम की मौत हो गई जबकिउसका साथी आमिर घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर.चालक की तलाश शुरू कर दी है। नाजिम के परिवार में कोहराम मच गयाहै।

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में नियामतपुरइकरोटिया टोल प्लाजा के पास ट्रक ने बाइक सवार दोकिसानों को रौंद दिया। हादसे में नियामतपुर इकरोटियानिवासी किसान नाजिम की मौत हो गई, जबकि उसका साथीआमिर घायल हो गया। किसान की मौत के बाद से परिवार में.कोहराम मच गया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे.में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना मूंढापांडे के.गांव नियामतपुर इकरोटिया निवासी नाजिम (32) खेतीबाड़ी.करता था। परिवार में पत्नी फूल जहां, तीन बेटे असजद,आमिर व अरहम और एक बेटी आयरा हैं। भाई गुल हसन ने.बताया कि नाजिम पौधों की नर्सरी का काम करता था।
रविवार सुबह करीब 11 बजे नाजिम गांव के ही आमिर केसाथ नर्सरी से घर लौट रहा था। राइसमिल से नियामतपुरइकरोटिया की ओर बढ़ा था तभी टोला प्लाजा के पास पीछे सेआ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगतेही नाजिम सड़क पर गिरा और उसके ऊपर से ट्रक का पहियागुजर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथीआमिर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके परग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पाकर एसएचओ मूंढापांडेमोहित चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल आमिर को.मूंढापांडे सीएचसी पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।बाद में नाजिम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराके.परिजनों को सौंप दिया। एसएचओ ने बताया कि जान गंवानेवाले नाजिम के भाई की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ.केस दर्ज किया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है, चालक कीतलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे कीवैधानिक कर्रवाई की जाएगी। उधर नाजिम की मौत के बादसे परिवार में कोहराम मचा है। रविवार दोपहर पोस्टमार्टम केबाद जब शव घर पहुंचा तो पत्नी बेसुध हो गई। बेटा-बेटे समेतअन्य परिजन भी दहाड़ें मार मारकर रोने लगे।




