
मुरादाबाद। मुरादाबाद की थाना मझोला पुलिस ने बीती रात हत्याकांड के एक आराेपित राजा पुत्र गेन्दालाल काे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।आराेप है कि इसने लाइनपार एकता कॉलोनी प्रीतम नगर में गुरुवार देर रात्रि फर्म कर्मी नेकपाल (23) की गोली मारकर हत्या की थी। इसी मामले में पुलिस ने बुधवार को हत्यारोपित अमन को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था।




