संभल में पुलिसकर्मी बनकर वसूली करने वाले फर्जी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरोपी इतना शातिर था कि वह खाकी वर्दी पहनकर और कमर में खिलौना पिस्तौल लगाकर इलाके में खुद को पुलिसकर्मी बताता और व्यापारियों से खुलेआम वसूली किया करता था।कैसे हुए खुलासा?

संभल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फर्जी सिपाही असली पुलिसकर्मी बनकर कबाड़ी व्यापारी की दुकान पर पहुंचा और कहने लगा 5000 रुपए दो, वरना एनकाउंटर कर दूंगा। ये सुन पहले तो व्यापारी घबरा गया, लेकिन जब व्यापारी को उसके हाव-भाव और भाषा को लेकर शक हुआ तो उसे बातों में उलझाकर रखा। इसके बाद साथियों को बुलाकर उसे पकड़ा और थाने ले गए। जहां पूछताछ में पता चला कि वह सिपाही नहीं है।

गनऔर वर्दी बरामदःआरोपी के पास से एक टॉय
धमकाकर वसूली करता था आरोपी
सभल.मामले को लेकर मोहल्ला चौधरी सराय निवासी गय्यूर पुत्र मकबूल ने बताया कि बुधवार रात 11 बजे थाना जुनावाई क्षेत्र का पुशावली निवासी विष्णु बाबू (25) वर्दी पहनकर चौधरी सराय स्थित कबाड़ की दुकान पर पहुंचा। उसने वर्दी पहन रखी थी। कमर में एक गन लगी थी। युवक ने एनकाउंटर की धमकी देकर 5 हजार रुपए मांगे। खुद को कोतवाली का सिपाही बताया। गय्यूर को विष्णु की बोली और हाव-भाव से उस पर शक हुआ। गय्यूर ने उसे 500 रुपए दिए। इसके बाद गय्यूर ने साथियों के साथ मिलकर विष्णु को मौके पर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक को थाने लाया गया। यहां पूछताछ में पता चला कि वह पुलिस विभाग में सिपाही नहीं है, बल्कि फर्जी वर्दी पहनकर लोगों को धमकाकर वसूली करता था।
इस मामले में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर आरोपी विष्णु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विष्णु के पास से पुलिस की वर्दी और एक टॉय गन बरामद की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है




