
मुरादाबाद के.मुंढापांडे पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान।
मुंढापांडे थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने सघन वाहन.चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 5 दर्जन से अधिकवाहन चालकों के चालान काटे गए और कई संदिग्धों की.तलाशी ली गई।यह अभियान एसएसपी मुरादाबाद के निर्देश पर वाहनचोरी की बढ़ती घटनाओं और बाइक सवार अपराधों परअंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया गया था।मुंढापांडे थाने के अंतर्गत आने वाली चौकी दलपतपुरके प्रभारी संदीप सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ.दलपतपुर चौराहे, टोल प्लाजा नियामतपुर इकरोटियाऔर हाइवे सहित विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की।अभियान में बिना कागजात, हेलमेट और अन्य यातायातनियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों केखिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि अपराधों.पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भीजारी रहेंगे।




