Saturday, December 27, 2025
10.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogताहरपुर में नमाज के बाद दो पक्षों में विवादःलाठी-डंडों और पथराव से...

ताहरपुर में नमाज के बाद दो पक्षों में विवादःलाठी-डंडों और पथराव से एक दर्जन घायल,वीडियो वायरल

मारपीट में घायल लोग।

मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के ताहरपुर गांव मेंशुक्रवार दोपहर नमाज के बाद दो पक्षों के बीच विवादगया। इस दौरान लाठी-डंडों से मारपीट और पथरावहुआ, जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, यह विवाद कुछ माह पुराने एक.मामले को लेकर शुरू हुआ था। शुरुआती कहासुनी और.मारपीट जल्द ही पथराव में बदल गई, जिससे स्थितितनावपूर्ण हो गई।घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी सेप्रसारित हो रहा है। इस वीडियो में दोनों पक्षों के लोगएक-दूसरे पर हमला करते और पत्थर फेंकते हुए दिखाईदे रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचीऔर स्थिति को नियंत्रित किया।

अपराध निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि सभी.घायल व्यक्तियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गयाहै। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त.पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस को तहरीरमिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अब वायरल वीडियो की भी जांच कर रही हैताकि यह स्पष्ट हो सके कि विवाद किसने शुरू किया।गांव में फिलहाल शांति है, लेकिन पुलिस की कड़ी.निगरानी बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now