Saturday, December 27, 2025
11.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद महकपरी और उस्मान भारती के खिलाफ लोगों में आक्रोश, अश्लील वीडियो...

मुरादाबाद महकपरी और उस्मान भारती के खिलाफ लोगों में आक्रोश, अश्लील वीडियो बनाने पर रोक लगाने की मांग

जनपद संभल की रहने वाली महक परी और थाना भोजपुर के उस्मान भारती के इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब पर की आने वाली अश्लील विडियो से नाराज लोगों में बड़ा आक्रोश देखने को मिला। लोगो का कहना है कि, नई जेनरेशन भटक रही है, आप अपने परिवार के साथ इस मोबाइल को खोल नहीं सकते हैं। अश्लील वीडियो बनाती है।

मुरादाबाद.सोमवार को महक परी और उस्मान भारती के खिलाफ अश्लील वीडियो फैलाने और उन पर सख्त कार्रवाई के लिए अंबेडकर पार्क में भारी संख्या में युवा इकट्ठा हुए, मुरादाबाद जिला अधिकारी और मंडलायुक्त से सोशल मीडिया पर वल्गर कंटेंट को लेकर आपत्ति दर्ज कर अश्लील कंटेंट को बंद करने की मांग की।जनपद संभल की रहने वाली महक परी और थाना भोजपुर के उस्मान भारती के इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब पर की आने वाली अश्लील विडियो से नाराज लोगों में बड़ा आक्रोश देखने को मिला। लोगो का कहना है कि, नई जेनरेशन भटक रही है, आप अपने परिवार के साथ इस मोबाइल को खोल नहीं सकते हैं। अश्लील वीडियो बनाती है। आपके भी घर में बच्चे हैं, बहन बेटी है। आप इसको देख नहीं पाओगे कितने खतरनाक विजुअल शॉट आते हैं? उनके, भाषा का अश्लील वीडियो बनाती है। ये विडियो बनाती है,बहुत गंदी।

इनकी जो आईडी हो वह डिलीट होनी चाहिए पुलिस कमिश्नर की तरफ से और इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इनको हिदायत देनी चाहिए सजा के बाद भी की ऐसी वीडियो का प्रयोग इस देश में नही होना चाहिए। युवा देश का भटक रहा है और नई पीढ़ी बर्बाद हो रही है, अगर हमने आज कोई भेदभाव नहीं हमारे साथ हिंदू भी है मुस्लिम भी है सारे लोग हैं। भेदभाव बिल्कुल नहीं होना चाहिए जो ऐसे कंटेंट बनाते हैं, इस खुले तौर पर विरोध होना चाहिए, समाज में ऐसे अश्लील विडियो बनाने वालों को बैठने की जगह नहीं मिली चाहिए। क्योंकि 20 से 25 साल का युवा कहां है? और इनको किसी प्रोग्राम में नहीं बुलाना चाहिए पब्लिक को अच्छा कंटेंट बनाकर लोगों को प्रशंस कर सकते है।

अपना ऐसे लोगों ने किया है कंटेंट लोग अपने आवाज के जरिए पब्लिक कंप्रेस कर सकते हैं। इस देश की संसद तक और मेंबर ऑफ पार्लियामेंट तक विधानसभा तक पहुंचाने का आप काम करें और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक इस आवाज को पहुंचाने का काम करें। महक परी और उस्मान भारती अजीज इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now