
मुरादाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पाकबड़ा थाना पुलिस ने को दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें और एक अधकटी मोटरसाइकिल बरामद की है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिलों के विभिन्न पार्ट्स और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी मिले हैं। बरामद सामान में कटे हुए मोटरसाइकिल पार्ट्स, तीन चाबियां, दो पाना, एक टीन कटर, एक पेचकस, गोली खोलने वाले दो पाना (एक दो-मुखा और एक चार-मुखा एक लोहे की चेन, दो हथौड़ी और एक आरी ब्लेड शामिल हैं




