
मुरादाबाद। दिल्ली रोड पर स्थित दीप हॉस्पिटल के खिलाफ मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कंपाउंडिंग का आवेदन निरस्त कर दिया है। प्राधिकरण की जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ कि अस्पताल का निर्माण स्वीकृत शोरूम के नक्शे पर नियम विरुद्ध तरीके से किया गया था। सूत्रों के अनुसार, दीप हॉस्पिटल के संचालक ने एमडीए में कंपाउंडिंग के लिए आवेदन किया था, ताकि निर्माण को वैधता मिल सके। लेकिन प्राधिकरण की टीम द्वारा की गई तकनीकी और स्थलीय जांच में स्पष्ट पाया गया कि जिस मानचित्र पर शोरूम की अनुमति दी गई थी, उसी पर एक बहुमंजिला अस्पताल खड़ा कर दिया गया है। यह निर्माण न तो मानचित्र के अनुरूप है और न ही भवन उपविधियों के अनुसार।जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद एमडीए ने अस्पताल संचालक का कंपाउंडिंग आवेदन निरस्त कर दिया है। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक अवैध निर्माण पर अब आगे की कार्रवाई तेज़ी से की जाएगी। इसमें ध्वस्तीकरण सहित अन्य प्रवर्तन कार्यवाही शामिल हो सकती है। प्राधिकरण लंबे समय से शहर में अवैध निर्माण और नियम विरुद्ध विकास कार्यों पर अभियान चला रहा है। दीप हॉस्पिटल के मामले को भी उसी अभियान की एक बड़ी कड़ी माना जा रहा है। एमडीए अधिकारियों का कहना है कि मानचित्र अनुमोदन के बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहर में नियोजित विकास को सुनिश्चित किया जा सके। @myogiadityanath @CMOfficeUP @NagarVikas_UP @UPGovt @spgoyal @Comm_Moradabad @DMMoradabad @MdaMoradabad @mdambup #moradabad




