Saturday, December 27, 2025
10.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में भीषण हादसा: दो बाइकों को रौंदकर खाई में पलटी रोडवेज...

मुरादाबाद में भीषण हादसा: दो बाइकों को रौंदकर खाई में पलटी रोडवेज बस, एक की दर्दनाक मौत और 20 यात्री घायल

मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब तेज़ रफ़्तार से आ रही एक रोडवेज बस दो बाइकों को रौंदते हुए हाईवे किनारे खाई में पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक यात्री और बाइक सवार घायल हुए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जलालपुर मोड़ के पास आगे चल रही दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। बस चालक ने बाइक सवारों को बचाने की कोशिश की, लेकिन इसी प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई और दोनों बाइकों को टक्कर मारते हुए खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि एक बाइक सवार युवक की वहीं मौत हो गई।

काम पर जाते समय हुआ हादसा, परिवार में मातमदुर्घटना में मारे गए युवक की पहचान कमल, निवासी सिहाली लद्दा बिलारी, के रूप में हुई। वह अपने भाई विजय कुमार के साथ पेट्रोल पंप पर काम करने जा रहा था। कमल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजय गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती है।

रामपुर और बिलारी के युवक भी हादसे का शिकारदूसरी बाइक पर सवार उस्मान (सैफनी रामपुर), देशपाल और बाबू (नौसेना स्योडारा बिलारी) दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह तीनों किसी काम से डींगरपुर जा रहे थे। हादसा इतना अचानक हुआ कि उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला।

खाई में पलटी बस से यात्रियों को निकालने में जुटी पुलिसरोडवेज की रुहेलखंड डिपो की बस में सवार 16 यात्रियों को भी विभिन्न चोटें आईं। बस के खाई में पलटने के बाद कई यात्री अंदर फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now