उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़
हापुड़ जिले के थाना पिलखुवा पुलिस के थाना प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ अपहृत किशोर हिमांशु उर्फ कलुआ के हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए 02 हत्यारोपियों पुष्पेंद्र सचिन को गिरफ्तार किया।अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर में प्रवेश वार्ता कर बताया कि जिनके कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल ईट के टुकडे व मृतक का शव व मृतक के जले हुए कपडो की राख एवं जली हुई चप्पलो के अवशेष बरामद।गिरफ्तार अभियुक्त सचिन द्वारा अपने सहभियुक्त पुष्पेन्द्र के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से भतीजी से छेडछाड का बदला लेने के उद्देश्य से हिमांशु उर्फ कलुआ का अपहरण कर की थी उसकी हत्या प्रेस वार्ता में लकवा की क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान आदि उपस्थित रहे।




