गढ़मुक्तेश्वर में समाजवादी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान बोले – 2027 में अखिलेश यादव बनेंगे मुख्यमंत्री
गढ़मुक्तेश्वर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने शनिवार को पलवाड़ा सलारपुर रोड पर बनाए गए समाजवादी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने माननीय मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस पर फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।उद्घाटन के बाद सुधीर चौहान ने पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि नेताजी का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और सर्वसमाज के उत्थान को समर्पित रहा है, जिसे आज भी पार्टी आगे बढ़ा रही है।पत्रकारों से वार्ता के दौरान सुधीर चौहान ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आज जनता महंगाई, बेरोजगारी और असमानता से परेशान है और अब समाजवादी विचारधारा ही उसे राहत दिला सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा और लगन से आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करें ताकि प्रदेश में अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाया जा सके।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कार्यालय उद्घाटन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
2027 में अखिलेश यादव बनेंगे: मुख्यमंत्री सुधीर चौहान




