गढ़मुक्तेश्वर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने पलवाड़ा सलारपुर रोड पर स्थित कार्यालय का शनिवार को माननीय मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिवस पर फीता काट कर उद्घाटन किया उसके बाद सुधीर चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया उसके बाद सुधीर चौहान ने पत्रकारों से वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा सुधीर चौहान ने पत्रकारों से कहा कि हम सभी समाजवाद के लोग मेहनत करके 2027 विधान सभा के चुनावों में अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनायेंगे उद्घाटन के इस अवसर पर रागिनी के कार्यक्रम ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा इस कार्यक्रम में आसपास क्षेत्र के सभी समाज के लोग शामिल हुए कार्यक्रम के दौरान सुधीर चौहान ने कहा कि यह नया कार्यालय क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा खुला रहेगा और यहां हर नागरिक अपनी समस्या लेकर बेझिझक आ सकता है उन्होंने बताया कि यह कार्यालय आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को और गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काम करेगा
सुधीर चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा जनता के मुद्दों पर संघर्ष करती रही है और भविष्य में भी जनता का हित सर्वोपरि रहेगा क्षेत्र में विकास,शिक्षा,स्वास्थ्य और रोज़गार को मजबूत करने की दिशा में जल्द नई योजनाओं पर काम किया जाएगा उद्घाटन के साथ ही कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला और पूरी तरह चुनावी तैयारियों का संदेश साफ नज़र आया।
2027 में अखिलेश बनेंगे मुख्यमंत्री: सुधीर चौहान




