Saturday, December 27, 2025
11.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में बड़ी कार्रवाई: मिलावटी पनीर-दूध का खुला काला कारोबार, 200 किलो...

मुरादाबाद में बड़ी कार्रवाई: मिलावटी पनीर-दूध का खुला काला कारोबार, 200 किलो पनीर और 250 लीटर दूध नष्ट

मुरादाबाद जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी डेयरी उत्पादों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जगह छापेमारी की। विभाग ने पनीर, दूध और क्रीम के नमूने लिए और खराब गुणवत्ता के चलते भारी मात्रा में डेयरी उत्पादों को मौके पर ही नष्ट कराया।भगतपुर में 200 किलो पनीर और 250 लीटर दूध नष्ट

फार्मी अंडों को देसी बताकर बेचने वाले गिरोह के पकड़े जाने के बाद विभाग अब सक्रिय हो गया है। भगतपुर मुडिया मानपुर में रईस के प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर 200 किलो पनीर एवं 250 लीटर मिश्रित दूध को मिलावट की आशंका के चलते नष्ट कराया गया। इसी स्थान से क्रीम के भी नमूने लिए गए।

ओमनी वैन से डिटर्जेंटरामपुर दोराहा काशीपुर रोड पर खाद्य विभाग ने एक ओमनी वैन को रोककर जांच की। इसमें एक-एक किलो की 12 बोतल लांड्री लिक्विड डिटर्जेंट, छह टिन वनस्पति घी, 38 लीटर अज्ञात रसायन और 3,040 रुपये नकद जब्त किए गए। जब्त किए गए पदार्थों को संदिग्ध मिलावट का हिस्सा माना जा रहा है।

डींगरपुर की डेयरी में गंदगी मिलने पर आदेशित बंदीजांच टीम डींगरपुर पहुंची, जहां शहादत अली की डेयरी में भारी गंदगी पाई गई। स्वच्छता मानकों के उल्लंघन पर डेयरी को अगले आदेश तक बंद कराने के निर्देश दिए गए। टीम ने यहां से भी दूध और डेयरी उत्पादों के नमूने लिए।

संयुक्त टीम ने की कई घंटों तक कार्रवाईसहायक आयुक्त खाद्य राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर यादव, अधिकारी सच्चन, प्रजन सिंह, कमलेश कुमार और मंडलीय अधिकारी कृष्ण गोपाल ने संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता की जांच करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now