
मुरादाबाद के.कुंदरकी में बाइक को बचाने के फेर में.हाईवे पर भिड़ी दो कार, बाइक सवार.गंभीर
मुरादाबाद- कुंदरकी बिलारीआगरा नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक बाइक सवार को.बचाने के प्रयास में दो कारों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवारजावेद गंभीर घायल हो गए, जबकि सभासद अभिषेक पांडे और उनकेभतीजे को भी चोटें आईं। सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने.घायलों की मदद की।

मुरादाबाद – के कुंदरकी आगरा नेशनल हाईवे पर मंगलवार को बाइक.सवार को बचाने के चक्कर में दो कार आपस में टकरा गई।हादसे में बाइक सवार चंदौसी निवासी जावेद गंभीर घायलहो गए। इसके अलावा हादसे में बिलारी नगर पालिका केसभासद अभिषेक पांडे भी चोटिल हो गए। गनीमत रही किउन्होंने सीट बेल्ट लगा रखी थी, जिस वजह से गुम चोट आईहै, वहीं भतीजे गोपेश को भी गुम चोट आई हैं। नगर पालिका.के सभासद एडवोकेट अभिषेक पांडे मुरादाबाद से बिलारी.लौट रहे थे। बिलारी की ओर से आ रही हाईवे पर कार ने पहलेबाइक में टक्कर मारी उसके बाद सभासद अभिषेक पांडे कीकार से टकरा गई।

मुरादाबाद के कुंदरकी बिलारी.जब हादसा हुआ उसके कुछ इस समय बाद सपा विधायक.हाजी मोहम्मद फहीम इरफान मुरादाबाद की ओर रवाना होरहे थे, उन्होंने हादसा देखते ही अपनी गाड़ी रूकवाई और.घायलों का हाल-चाल जाना जहां, जहां उन्होंने गंभीर घायलचंदौसी निवासी जावेद को एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल.को रवाना कराया। इसके बाद अन्य सभी घायलों को भीअस्पताल पहुंचवाया।




