मुरादाबाद के.ठाकुरद्वारा के कोतवाली.एसडीएम को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण
मुरादाबाद के.ठाकुरद्वारा के कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफ नगर.में प्रस्तावित पुलिस चौकी के विरोध में ग्रामीणों नेउपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने.उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप.कर पुलिस चौकी.के लिए चयनित स्थान पर आपत्ति जताई है।शुक्रवार को शरीफनगर के ग्रामीण ग्राम प्रधान नाजरीन.के पति गयासुद्दीन नवाब के नेतृत्व में उपजिलाधिकारीकार्यालय पहुंचे। उन्होंने उपजिलाधिकारी प्रीति सिंहको बताया कि जिस स्थान पर पुलिस चौकी बनाने कीतैयारी है, वहां साप्ताहिक पैठ लगती है।ग्रामीणों के अनुसार, इस साप्ताहिक बाजार से ग्राम.पंचायत को प्रति वर्ष 18 लाख रुपये का राजस्व प्राप्तहोता है। यदि यहां पुलिस चौकी का निर्माण होता है, तोग्राम पंचायत को इस राजस्व का नुकसान होगा।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वर्ष 2016 में यहबाजार स्टेट हाईवे पर लगता था, जिससे मार्ग जामऔर दुर्घटनाओं की समस्या रहती थी। उस समय ग्राम.पंचायत को कोई राजस्व भी नहीं मिलता था। वर्तमान में.यह बाजार गाटा संख्या 478 पर लग रहा है।
यदि पुलिस चौकी का निर्माण इसी स्थान पर होताहै, तो बाजार को फिर से ठाकुरद्वारा-सिहोरा मार्ग पर.स्थानांतरित करना पड़ेगा, जिससे जाम और दुर्घटनाओंकी समस्या दोबारा बढ़ जाएगी। ग्रामीणों ने पुलिस चौकीका निर्माण किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर कराने की मांगकी।उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासनदिया कि इस संबंध में विचार किया जाएगा। ज्ञापन.सौंपने वालों में खुर्शीद आलम, यूसुफ, इरफान,अधिवक्ता सनाउल मुस्तफा, अधिवक्ता मोहम्मद शाहिद,अधिवक्ता स्वतंत्र पवार, अधिवक्ता नौशाद उस्मानी,अधिवक्ता अनवार हुसैन, अंसारुल हक़, शमसुद्दीन,रिजवान, अब्दुल सत्तार, सईद, चंद्रबोस गहलोत, अब्दुलमाजिद और फहीम अहमद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण.मौजूद रहे।




