मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में प्रिंस चौहान की हत्या के मामले में पुलिसने.मुख्य आरोपी प्रशांत सैनी को गिरफ्तार किया है। प्रशांत ने अन्य साथियोंके साथ मिलकर प्रिंस को गोली मारी थी। इस मामले में पहले ही पांच अन्यआरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। एक आरोपी अभी भी फरार है।

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में हुई प्रिंस चौहान की हत्याके मामले में शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रशांत सैनीको गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने अन्य साथियों केसाथ मिलकर बीते सोमवार की रात रामेश्वर कालोनी निवासी.प्रिंस चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अगले हीदिन पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेलभेज दिया था। इस मामले में अभी भी एक नामजद आरोपीअभिषेक उर्फ अभी फरार चल रहा है। मझोला पुलिस उसकी.तलाश में जुटी है। थाना मझोला के लाइनपार रामेश्वर कालोनी.एफसीआई गोदाम के पास रहने वाला प्रिंस चौहान (24 वर्ष)अभी पढ़ाई कर रहा था।
सोमवार रात करीब आठ बजे प्रिंस चौहान को उसका दोस्त.मयंक गुर्जर बुलाकर चिड़िया टोला ले गया था। उसी दौरान.प्रिंस के साथ मारपीट कर गोली मारकर उसकी हत्या करदी गई थी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया किइस मामले में प्रिंस के पिता जगपाल सिंह की तहरीर पर.मयंक गुर्जर, प्रशांत सैनी, अभिषेक उर्फ अभी खत्री, मोहन,यश सैनी, भीम सैनी, अर्जुन सैनी समेत सात नामजद और.छह-सात अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या, मारपीट समेतअन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया था। वारदात केअगले ही दिन मझोला पुलिस की टीम ने रेलवे साउथ कालोनी.निवासी मयंक गुर्जर, हनुमाननगर निवासी मोहन, शिवाजी.नगर निवासी भीम सैनी व उसके भाई अर्जुन सैनी और.लाइनपार लक्ष्मीनगर माता मंदिर के पास रहने वाले यश सैनी.समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।पुलिस ने खुलासा किया था कि 22 अगस्त को हुए मारपीटका बदला लेने के लिए प्रशांत सैनी और अभिषेक सैनी नेअन्य आरोपियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दियाहै। इस मामले में मुख्य आरोपी शिवाजीनगर गली नंबर-1निवासी प्रशांत सैनी और अभिषेक उर्फ अभी खत्री फरारचल रहे थे। शुक्रवार को एसएचओ रविंद्र कुमार व एसआईलोकेंद्र कुमार की टीम ने आरोपी प्रशांत सैनी को गागन पुलके पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिसने वारदात में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और एक खोखा.कारतूस बरामद किया है। जिसके लिए पूर्व में दर्ज हत्या के.मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई है। एसपी सिटी
कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी प्रशांत सैनी को.पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षामें जेल भेज दिया गया है। आरोपी प्रशांत बोला, माफी नहीं.मांगी, इसीलिए मारी गोली एसपी सिटी कुमार रणविजय.सिंह के अनुसार पूछताछ में आरोपी प्रशांत ने बताया कि 22अगस्त 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे आरोपी अर्जुन.सैनी के साथ प्रिंस चौहान और उसके चार-पांच दोस्तों नेमारपीट कर दी थी। इसका केस भी दर्ज कराया था। तभी से.अर्जुन और उसके भाई भीम प्रिंस से बदला लेने की फिराक मेंथे। इस बीच भईया दूज के दिन प्रिंस चौहान ने कैल्टन स्कूल.के पास आकर उसके साथ हाथापाई की थी और देख लेनेऔर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी ने पुलिस कोबताया कि इसके बाद भी उसे प्रिंस चौहान से जान का खतराबना हुआ था। इसीलिए उसने प्रिंस को रास्ते से हटाने कीयोजना बना ली। आरोपी ने बताया कि मयंक गुर्जर तीन-चारसाल से उसका दोस्त था। आरोपी प्रिंस से भी उसकी दोस्तीथी। इसीलिए उसके माध्यम से प्रिंस चौहान को बुलवाया गया।बाद में उसे नाले की तरफ लेकर चले गए। जहां सभी आरोपी.लाठी-डंडा लेकर उसे घेर लिए। आरोपी ने बताया कि उसी.दौरान उसने मौका देकर प्रिंस चौहान के ऊपर तमंचा तानदिया और उसे अर्जुन सैनी व खुद के साथ की गई मारपीटऔर बेइज्जती के लिए मांफी मांगने को कहा। उसने मांफी.मांगने से मना किया इसलिए गोली मार दी।




