
मुरादाबाद के थाना भोजपुर.समाधान दिवस का आयोजन

मुरादाबाद में 13 दिसंबर 2025 को थाना भोजपुर.परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देश परक्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षताकी। इसका उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरितऔर प्रभावी निस्तारण करना था।समाधान दिवस में दूर-दराज से आए फरियादियों कीशिकायतों को गंभीरता से सुना गया। क्षेत्राधिकारी.ठाकुरद्वारा ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों औरकर्मचारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत कानिष्पक्ष, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चितकिया जाए।उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं के समाधानमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कीजाएगी। इसका उद्देश्य पीड़ितों को न्याय दिलाना और.पुलिस जन विश्वास को मजबूत करना है। इस दौरानभूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, मारपीट और अन्यस्थानीय समस्याओं से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई हुई।
कई मामलों में संबंधित पक्षों को बुलाकर मौके पर हीतत्काल समाधान कराया गया। शेष लंबित प्रकरणों कोसंबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए समय-सीमा केभीतर निस्तारण के निर्देश दिए गए।समाधान दिवस के बाद, क्षेत्राधिकारी ने थाना भोजपुर.स्थित मिशन शक्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने.केंद्र के कर्मचारियों को महिलाओं और बालिकाओं कीसुरक्षा, सहायता और सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओंको प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही,पीड़ित महिलाओं के प्रति संवेदनशील व्यवहार बनाएरखने पर जोर दिया।पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित जन.समुदाय से अपील.की कि वे किसी भी समस्या या आपात स्थिति में पुलिससे निसंकोच संपर्क करें। इस पहल से आमजन में सुरक्षाऔर विश्वास की भावना मजबूत हो रही है।




