हापुड़ : जनपद के थाना पिलखुवा पुलिस व जनपदीय स्वाट टीम ने पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव छिजारसी में गन्ने के खेत में सूटकेस में मिले महिला कंकाल मिलने के मामले में घटना का खुलासा करते हुए महिला सोनिया को मौत के घाट उतारने वाले एक महिला सहित दो हत्यारोपियों को गिरफ़्तार कर उनके कब्ज़े से मृतका महिला सोनिया का मोबाइल फोन समेत तीन मोबाइल फोन, दो केश मिमो बुक व हत्या की वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद किया है एएसपी विनीत भटनागर नें बताया की थाना पिलखुवा पुलिस व जनपदीय स्वाट टीम ने गन्ने के खेत में सूटकेस में मिले एक अज्ञात महिला के शव की घटना का खुलासा करते हुए एक महिला सहित दो हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से मृतका का मोबाइल फोन सहित तीन मोबाइल फोन, दो कैश मीमो बुक व आलाकत्ल डण्डा बरामद किया है हत्यारोपी अंकित ने बताया कि उसे मृतका सोनिया पसन्द थी, उनसे मृतका सोनिया के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया था। जिस पर अंकित ने मौका पाकर सोनिया के साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और अश्लील वीडियो भी बनाई।ज़ब मृतका सोनिया ने इसका विरोध किया तो पति पत्नी दोनों ने मिलकर 28 अगस्त को संजीता के सामने ही सोनिया को मौत के घाट उतार दिया और संजीता इसका विरोध न करे उसके साथ भी दुष्कर्म कर उसकी भी अश्लील वीडियो बनाई और संजीता उर्फ संगीता इसकी शिकायत पुलिस से न करें इसके लिए सोनिया के मृत शरीर के पास संजीता को खडी करके एक वीडियो भी बनाई और उससे यह कहलवा लिया था कि यह हत्या उसने की है।हत्यारोपियों ने खरीदे हुए सूटकेस मे सोनिया के शव को भरकर एक राह चलता ऑटो किराये पर लेकर छिजारसी टोल से आगे गाजियाबाद से मुरादाबाद को जाने वाले हाईवे के किनारे सर्विस रोड पर पास मे ही एक गन्ने के खेत मे रात्रि में फेंककर चले गए। फिलहाल पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए एक महिला सहित दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।




