Saturday, December 27, 2025
14.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद थार गाड़ी ने बच्ची को रौंदा मौत हुईथार में चालक...

मुरादाबाद थार गाड़ी ने बच्ची को रौंदा मौत हुईथार में चालक सहित 3 युवक सवार थे आक्रोशित भीड़ ने युवकों को बुरी तरह पीटा पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया कांठ के नगर मोहल्ला घोसीपुरा की घटना

मुरादाबाद में थार ने 5 साल की बच्ची कोरौंदा : सिर पर चढ़ा पहिया, गाड़ी पर भीमआर्मी लिखा था, भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ा

मुरादाबाद में 5 साल की बच्ची को एक तेज रफ्तार थार.गाड़ी ने रौंद दिया। बच्ची का सिर, थार के पहिए के नीचेआ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बच्ची कीचीख सुनकर परिवार के लोग दौड़े पहुंचे। दौड़ाकर लोगोंने गाड़ी को रोक लिया।ईंट-पत्थर मारकर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। कार मेंतीन युवक बैठे थे। तीनों को बाहर निकाला और उनकी.जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी.पहुंच गई। भीड़ के बीच से तीनों को बाहर निकाला। उन्हें.हिरासत में लेकर थाने ले गई।रविवार शाम की यह घटना कांठ के घोसीपुरा इलाके कीहै। परिजन ने बताया- बच्ची घर के बाहर गली में खड़ीथी जब उसके साथ हादसा हुआ।

तस्वीर उस गाड़ी की है। जिसकी टक्कर से मिष्टी की मौत हुई है।

सिर से चढ़कर गाड़ी का पहिया नीचे उतर गयाविवेक कुमार सैनी (32) ने बताया- वह घोसीपुरा कारहने वाला है। प्राइवेट जॉब करता है। उसकी बेटी मिष्टी,केजी में पढ़ती थी। रविवार शाम करीब 5 बजे बेटी मिष्टी.घर के बगल में गली में खड़ी थी। गली का रास्ता काफीसकरा है। अचानक एक तेज रफ्तार थार उस रास्ते सेआई।मेरी बेटी रौंदते हुए आगे बढ़ गई। कार का पहिया उसके.सिर से होते हुए नीचे उतर गया। बेटी के रोने की आवाजसुनकर पत्नी और घर के बाकी लोग पहुंचे। बच्ची को.लेकर फौरन प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों नेमौत हो चुकी है।

मिष्टी घर के बाहर खड़ी थी उसी दौरान थार आई और उसे रौंदते हुएआगे बढ़ गई।

भीड़ ने कार सवार युवकों को घेरकर पकड़ाने.बच्ची की मौत की जानकारी होते ही कार ड्राइवरस्पीड बढ़ा दी। तेजी से भागने लगा। लोग पकड़ो-पकड़ो,चिल्लाने लगे। कुछ लोग कार के आगे खड़े हो गए।उन्होंने कार पर पथराव करना शुरू कर दिया। इससेगाड़ी चला रहा शख्स संतुलन खो बैठा। उसने एक दीवार.पर टक्कर मार दी। भीड़ ने दौड़कर पकड़ लिया। गाड़ीका दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला। जमकर.पिटाई की।

बच्ची की मौत की सूचना मिलने के बाद सड़क पर जमा लोगों कीभीड़।

बच्ची की मौत की सूचना मिलने के बाद सड़क पर जमा लोगों कीभीड़।सड़क पर आधे घंटे चला हंगामाखुद को पीटते देख कार सवार युवक हाथ जोड़करमाफ़ी मांगने लगा। उन्होंने कहा कि उनसे गलती हो गईहै। उन्होंने जान बूझकर बच्ची को टक्कर नहीं मारी है।उन्हें माफ कर दिया जाए। लेकिन भीड़ ने उनकी एक नसुनी। इसी दौरान किसी ने फोन करके पुलिस को हंगामे.की सूचना दे दी। थोड़ी देर में पुलिस पहुंच गई।कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर लोग हुए शांतपुलिस को देख भीड़ और ज्यादा आक्रोशित हो गई।पुलिस उन्हें छोड़ने के लिए कह रही थी लेकिन लोगउन्हें नहीं छोड़ रहे थे। इसको लेकर लोगों की पुलिसने नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासनदिया। उसके बाद भीड़ शांत हुई। तब जाकर पुलिस.तीनों आरोपियों को बाहर निकाल पाई। पुलिस उन्हें.हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई।थार पर नगर अध्यक्ष, भीम आर्मी लिखा है

बच्ची के पिता विवेक कुमार सैनी के अनुसार- जिस कारसे मिष्टी की मौत हुई है। उस पर नगर अध्यक्ष, आजादसमाज पार्टी, भीम आर्मी लिखा हुआ था। घटना के.समय कार में तीन युवक बैठे थे। कांठ का रहने वालाअब्दुल्ला गाड़ी चला रहा था। जबकि बाबू और आदमदोनों पीछे बैठे थे। तीनों के खिलाफ तहरीर दी है।एसपी बोले- मामले की कर रहे जांचएसपी ग्रामीण कुंवर आकाश ने बताया- कल शाम कोएक सूचना प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया कि थार सेएक बच्ची की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर.पहुंची। छानबीन के बाद बच्ची के शव का पोस्टमार्टम.करा दिया गया। परिजन की तहरीर पर तीन नामजद.लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर ली गई है। मामले की.जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now