मुरादाबाद के थाना.भोजपुर चौकी इंचार्ज जोगेंद्र तेवतिया ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरानअवैध भैंस के मांस की सूचना मिलने पर छापेमारी की। 80 किलो मांसऔर एक बाइक जब्त की गई। पुलिस ने सुहेल और अरकान निवासी जमा.मस्जिद भोजपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मुरादाबाद के थाना.भोजपुर चौकी इंचार्ज जोगेंद्र तेवतिया पुलिस टीम के साथ.गश्त कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि कुछ लोग अवैधभैंस का मांस लेकर ढेला नदी की तरफ जा रहे हैं, पुलिस ने.छापे.मारी करते हुए मौके से बाइक व उसे पर रखा 80 किलो.मांस जप्त कर लिया। मौके से पुलिस ने सुहेल और अरकान.निवासी जमा मस्जिद भोजपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके.मामले की जांच शुरू कर दी है।




