
मुरादाबाद के थाना भोजपुर पुलिस की गिरफ्तार में आरोपी ।
मुरादाबाद के थाना जनपद भोजपुर पुलिस ने एक शोरूम में घुसकर मारपीट और.तोड़फोड़ करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तारकिया है। यह घटना मुरादाबाद जनपद के भोजपुर थानाक्षेत्र के ग्राम इस्लामनगर में हुई थी। पुलिस ने आरोपियों.के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किए गए दो लकड़ी केडंडे भी बरामद किए हैं।शिकायत.कर्ता देवेंद्र सिंह उर्फ लकी चौधरी, जो.इस्लामनगर के निवासी हैं, ने पुलिस को बताया कि13 दिसंबर 2025 को शाम लगभग 5 बजे कुछ लोग.लाठी-डंडों और तमंचे से लैस होकर उनके शोरूम में घुसगए। उन्होंने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की.नीयत से हमला किया। इस दौरान शोरूम में तोड़फोड़भी की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 14दिसंबर 2025 की रात 10:15 बजे दो अभियुक्तों को.गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों की.पहचान राहिल (19 वर्ष) पुत्र नूर मोहम्मद और रिहान(20 वर्ष) पुत्र सुलेमान के रूप में हुई है।
दोनों ग्राम इस्लामनगर, थाना भोजपुर, जनपद.मुरादाबाद के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से दो.लकड़ी के डंडे बरामद किए, जिन्हें सील कर कब्जे में.लिया गया।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों काकोई पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं है। इस मामले मेंभारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गयाथा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रजनीशपंवार, हेड कांस्टेबल सरवर अली और कांस्टेबल अंकितकुमार शामिल थे।विधिक कार्यवाही के बाद अभियुक्तों को न्यायालय में.पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना.प्रभारी संजय कुमार ने बताया की मुकदमा दर्ज कर.मामले की जाँच की जा रही हैं ।




