
भोजपुर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में सड़क से पशु.हटाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को पीटा गया।इस मामले में पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मारपीट.का मुकदमा दर्ज किया है।पीड़ित देवेंद्र सिंह उर्फ लकी चौधरी ने पुलिस को दीतहरीर में बताया कि वह कौशल टीवीएस शोरूम मेंकार्यरत है। रास्ते से गुजरते समय गांव के सानिब नेअपने 15-16 पशुओं को सड़क के बीच में खड़ा कर
दिया था, जिससे यातायात बाधित हो रहा था।देवेंद्र ने सानिब से पशुओं को किनारे हटाने के लिएकहा, जिस पर सानिब ने उसे गाली देना शुरू कर दिया।शोर सुनकर सानिब के परिजन नूर मोहम्मद, राहिल,दिलशाद, नूर आलम, फैजान, इसराईल सहित तीनअन्य अज्ञात लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए।इन सभी लोगों ने मिलकर देवेंद्र के साथ मारपीट की,जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल देवेंद्र कोतत्काल इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज.कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच कीजा रही है।




