मुरादाबाद के जिला जज, डीएम, एसएसपी ने किया मुरादाबाद जेल का निरीक्षण
मुरादाबाद में जिला जज, जिलाधिकारी और वरिष्ठ.पुलिस अधीक्षक ने बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को.जिला कारागार का निरीक्षण किया।पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकरउन्होंने कारागार की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लियातथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देशदिए ।निरीक्षण के दौरान, जिला जज ने पूरे कारागार काभ्रमण किया और सभी अधिकारियों को उनके कार्यों के.लिए निर्देश दिए।इस अवसर पर, कारागार के अंदर उचित रखरखाव,साफ-सफाई और सभी कार्यों को सही ढंग से संचालितकरने के निर्देश दिए गए।




