राजनगर एक्सटेंशन हत्याकांड: पति बोला- मैंने अकेले मारा, पत्नी बोली- कत्ल में मेरी भी बराबर हिस्सेदारीगाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित औरा कियामेरा सोसायटी में किराया मांगने पर हुई मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा की नृशंस हत्या ने अब नया मोड़ ले लिया है। गिरफ्तार आरोपी दंपत्ति के बयान एक-दूसरे से उलट हैं। पति अजय हत्या की जिम्मेदारी खुद पर ले रहा है, जबकि पत्नी अदिति खुद को भी इस कत्ल में बराबर की शरीक बता रही है।बेड के बॉक्स से मिली लाशमंगलवार शाम सोसायटी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किरायेदार के फ्लैट से बेड के बॉक्स में रखे ब्रीफकेस के अंदर दीपशिखा शर्मा का शव बरामद हुआ। मृतका सोसायटी में ही अपने पति उमेश शर्मा के साथ रहती थीं और पहले इंग्राहम इंस्टीट्यूट में शिक्षिका रह चुकी थीं। हाल ही में उन्होंने एक नया स्कूल ज्वाइन किया था।कैमरे पर कबूलनामापुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अजय और अदिति ने कैमरे के सामने हत्या की बात स्वीकार की। लेकिन यहीं से कहानी उलझ गई। अजय ने साफ कहा कि दीपशिखा की हत्या उसने अकेले की है और उसकी पत्नी का कोई रोल नहीं। दूसरी ओर अदिति ने दावा किया कि गला घोंटने में उसने भी अजय की मदद की थी और वह इस मर्डर में बराबर की दोषी है।मृतका दीपशिखा और सूटकेस में उसकी लाशदीपशिखा पर लगाए आरोप पूछताछ में आरोपी दंपत्ति ने किराए को लेकर लगातार दबाव और कथित अपमान का आरोप लगाया। उनका कहना है कि दीपशिखा किराए के लिए रोज ताने देती थीं, बाहर निकलने और सामान्य जीवन तक में दखल देती थीं। आरोप है कि घटना वाले दिन बहस के दौरान दीपशिखा ने अदिति पर हाथ उठाया, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए।कूकर से वार, फिर गला दबाया अजय के मुताबिक गुस्से में उसने पहले कूकर से दीपशिखा के सिर पर वार किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं अदिति का बयान इससे अलग है। उसका कहना है कि गला घोंटने की प्रक्रिया में वह भी शामिल थी। अब पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि सच कौन बोल रहा है और किसकी भूमिका कितनी गहरी है।जांच के घेरे में दंपत्तिपुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर अलग-अलग पूछताछ शुरू कर दी है। फोरेंसिक रिपोर्ट, कॉल डिटेल और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोप तय किए जाएंगे। यह हत्याकांड न सिर्फ एक किराया विवाद की भयावह परिणति है,बल्कि सोसायटी में सुरक्षा और विवाद समाधान पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।




