गढ़मुक्तेश्वर। गढ़मुक्तेश्वर की महावीर कॉलोनी में आराधना फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से ऑफिस खोल कर 500 से 600 लोगों से की ठगी हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर की महावीर कॉलोनी में आराधना फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस खोलकर जिसमें 400 से 500 लोगों के करीब ठगी हुई है 60000 हजार रुपए लोन का हवाला देकर 2340 रुपए फाइल खर्चा बात कर ले लिए हैं जिसमें उन्होंने 8 से 7 दिन गांव गांव जाकर विजिट कर मीटिंग कारी जिसमें लोगों को बताया कि हमारी कंपनी कम ब्याज पर60000 रुपए लोन दे रही है जिस्मे की जो मात्र खर्चा है 2340 रुपए का और जिसमें लोगों को फ्रॉड कर दिया उनके डॉक्यूमेंट ले लिए और 17 तारीख महीना दिसंबर 2025 सभी को ऑफिस पर बुलाया पैसे जमा करवा लिए 18 तारीख सुबह पैसे देने का वादा कर के दिसंबर 17 तारीख शाम 5:00 बजे से सभी लोग गायब हैं जब गांव के लोगों को अपने साथ ठगी होने की बात पता चली तो वह सब लोग दिन के साथ ठगी हुई है सोनू रागमल सिंह के साथ थाना गढ़मुक्तेश्वर शिकायत करने पहुंचे हैं थाने में सोनू उर्फ रागमल सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह तहरीर दी है जिसमें में ठगी करने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करनेकी मांग की है पुलिस के थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार बालियान ने इस मामले को संज्ञान से लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है




