
मुरादाबाद के सोनकपुर थाना क्षेत्र में पैसों के लेन-देन सेजुड़ा एक विवाद मिशन शक्ति केंद्र की पहल पर सुलझालिया गया है। इस मामले में थाना सोनकपुर पुलिस कीसक्रिय भूमिका रही, जिसके बाद एक महिला को उसके₹10,000 वापस मिल गए।ग्राम आजमनगर चौपड़ा की एक महिला ने सोनकपुर.थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का आरोप थाकि गांव के ही एक व्यक्ति ने जनसेवा केंद्र पर उसकाअंगूठा लगवाकर उसके खाते से ₹10,000 निकाललिए थे।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मिशन शक्तिकेंद्र के माध्यम से दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई।गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में, संबंधित व्यक्ति नेअपनी गलती स्वीकार की और महिला से माफी मांगते.हुए उसे पूरी ₹10,000 की राशि वापस कर दी ।मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत की गई इसकार्रवाई से दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवाद काशांतिपूर्ण और सकारात्मक समाधान हुआ। इस अवसरपर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा और मिशनशक्ति केंद्र की टीम मौजूद रही।




