हापुड़। जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र में पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है।पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पिलखुवा पुलिस ने थाना पिलखुवा के मु०अ०सं० 722/25, धारा 103(1) बीएनएस में वांछित व नामजद अभियुक्त सचिन पुत्र महेन्द्र, निवासी मोहल्ला न्यू आर्यनगर, खैरपुर रोड, थाना पिलखुवा, जनपद हापुड़ को ग्राम दहपा रोड से गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का अवैध तमंचा व एक खोखा कारतूस (आलाकत्ल) बरामद हुआ। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।पुलिस के अनुसार मामले में आगे की विवेचना जारी है और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।




