
मुरादाबाद के भोजपुर राजकीय इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव
मुरादाबाद के भोजपुर राजकीय इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार कोवार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभचेयरमैन प्रतिनिधि अर्समान अंसारी, जीआईसीबहोरनपुर के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार और एसबीआईबैंक प्रबंधक ऋषिकांत ने संयुक्त रूप से फीता काटकरकिया।इस अवसर पर वक्ताओं ने छात्रों को संबोधित किया।उन्होंने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर देश कीसेवा करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शालनी शर्मा, शिखा राठी,सुरजीत सिंह, प्रीती सिंह और प्रभात कुमार त्रिपाठीसहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्तकिए।




