Saturday, December 27, 2025
12.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में स्कूल संचालक से रंगदारी, तीनमें'पर FIR: कोर्ट के आदेश पर...

मुरादाबाद में स्कूल संचालक से रंगदारी, तीनमें’पर FIR: कोर्ट के आदेश पर अमरेंद्र शर्मा.समेत दो अज्ञात पर केस

मुरादाबाद में कटघर थानाक्षेत्र के एक स्कूल संचालक नेतीन लोगों पर रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोपलगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उनसे 4.56 लाखरुपये वसूल लिए हैं। कटघर के मोहल्ला बीच निवासीचंद्र मोहन सक्सेना ने कोर्ट के आदेश पर हरदोई केहथियाई बाम्हना निवासी अमरेंद्र कुमार शर्मा और दोअज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।चंद्र मोहन सक्सेना ने बताया कि वह कटघर के लक्ष्मीनगर स्थित अटल बिहार पैरा मेडिकल एंड हेल्थ साइंसके अध्यक्ष हैं। उनके अनुसार, अमरेंद्र और उसके दोसाथी उन्हें लंबे समय से परेशान कर रहे थे। आरोप हैकि अमरेंद्र शर्मा कुछ साथियों के साथ उनके पास आयाऔर धमकाकर चला गया।सक्सेना ने बताया कि 28 जुलाई को अमरेंद्र शर्मा नेउनके चिल्ड्रेन एकेडमी के सामने खड़े होकर तस्वीरें लीं।ये तस्वीरें उन्हें व्हाट्सएप पर भेजकर कचहरी बुलायागया। चंद्र मोहन का कहना है कि उन्होंने कचहरी मेंअमरेंद्र को 70 हजार रुपये दिए। इसके बाद पीड़ित नेअमरेंद्र के खाते में कुल 4.56 लाख रुपये ट्रांसफर किए।

आरोप है कि इतनी रकम लेने के बाद भी आरोपी उन्हेंझूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर और पैसे मांगरहे हैं।एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने इस मामले पर.जानकारी देते हुए बताया कि विवेचना में जो भी तथ्यसामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई कीजाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now