
गोकशी मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार |
मुंडा पांडे पुलिस ने गोकशी के एक मामले में वांछितचल रही महिला आरोपी नाजिया को गिरफ्तार कियाहै। उसे भोजपुर कस्बे से पकड़ा गया और कोर्ट में पेशकरने के बाद जेल भेज दिया गया। यह गिरफ्तारी मुंडियामलूक के जंगल में मिले गोवंश के अवशेषों से जुड़ेमामले में हुई है।जानकारी के अनुसार, मुंडिया मलूकपुर के जंगल में एकनिर्माणाधीन पानी की टंकी के पास गोवंश के अवशेषमिले थे। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियोंकी तलाश शुरू कर दी थी।गिरफ्तार महिला आरोपी की पहचान नाजिया पत्नीग्यासुद्दीन के रूप में हुई है, जो सिरसखेड़ा, भोजपुरकस्बा की निवासी है। पुलिस के मुताबिक, नाजिया.गांव-गांव जाकर मीट की सप्लाई करती थी और इसमामले में वांछित थी ।थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि इस गोकशीमामले में अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेलभेजा जा चुका है। नाजिया की गिरफ्तारी के साथ ही इस.मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।




